Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Jan 2023 11:51 am IST

मनोरंजन

शादी में उड़ाए गए नोट का वीडियो देख टूटा पाकिस्तानी एक्टर का दिल, कहा-गरीबों के पास खाने को नहीं है, और...'


पड़ोसी देश पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। लोग महंगाई की मार से परेशान हैं। दूध से लेकर आटे तक, हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। लोगों के पास खाने को नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लॉलीवुड के फेमस अभिनेता ने दुख जताया है। पाकिस्तानी फिल्म इंस्डट्री के दिग्गज एक्टर समी खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान की एक शादी का वीडियो साझा किया है।




ये वीडियो पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन का है, जहां एक शादी में खूब पैसे उड़ाए जा रहे हैं। शादी में की जा रही नोटों की बरसात देखकर समी खान को काफी अफ़सोस जताया है क्योंकि उनके देश में गरीब लोगों को मंहगाई की वजह से अपने परिवार का पेट भरने में काफी मुश्किल आ  रही है। वहीं दूसरी तरफ शादियों में पैसों की बरसात हो रही है। समी खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी का वीडियो शेयर करते हुए  कैप्शन में लिखा- ये वही मुल्क है, जहां एक गरीब आदमी अपने बच्चों के लिए आटे की लाइन में मर जाता है? बेहिसी की इंतिहा. अस्तगफिरुल्लाह (अपनी गलतियों की माफी मांगना)।