Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Feb 2023 3:30 am IST

मनोरंजन

फिर मिला सोनू सूद को सम्मान, एक्टर के नाम पर सजी भारत की सबसे बड़ी खाने की थाली


फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाली सोनू सूद रियल लाइफ में हीरो में हैं। कोरोना काल में प्रवासी भारतीयों की मदद करके उन्होंने लोगों के दिलों के खास जगह बना ली। अब सोनू सूद की एक ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ये बताया जा रहा है कि भारत की सबसे बड़ी खाने की थाली का नाम भी सोनू सूद के नाम पर रखा गया है।  कहा जा रहा है कि एक बड़ी खाने की थाली को सोनू सूद का नाम देकर एक्टर को खास सम्मान दिया गया है, जिसके जानकारी सोनू सूद ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर करके दी है।   सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सोनू सूद एक बहुत बड़ी बिरयानी से भरी थाली के पास खड़े होकर पोज दे रहे हैं।  एक्टर ने इन फोटोज के साथ  कैप्शन में लिखा है कि- भारत की सबसे बड़ी खाने की थाली का नाम अब मेरे नाम सोनू सूद पर रखा गया है। एक शाकाहारी व्यक्ति जो बहुत कम खाना खाता है, उसके नाम पर 20 लोगों की खाने की थाली कैसे हो सकती है। आपको बता दें कि सोनू सूद के नाम पर भारत की सबसे बड़ी खाने की थाली का सम्मान जिसमत जेलमंडी की तरफ से से दिया गया है। इसकी जानकारी भी सोनू सूद ने इस तस्वीरों के साथ शेयर की है।