ग्रेटर नोएडा/अल्मोड़ाः यूपी के ग्रेटर नोएडा में अल्मोड़ा की रहने वाली युवती से लव जिहाद का मामला सामने आया है. मामले के मुताबिक, दादरी थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपना नाम बदलकर एक युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद युवती के साथ शारीरिक संबंध और उसका वीडियो बनाया. शख्स की सच्चाई युवती के सामने आई तो उसके युवती पर वीडियो के जरिए निकाह का दबाव बनाया. पीड़िता तो दादरी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली एक युवती ने थाने में शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया कि दादरी आम का रोड निवासी हसीन सैफी ने अपना नाम बदलकर आशीष रखा और फिर उसके साथ प्रेम-प्रसंग का झूठा नाटक रचा. बाद में उसने उसके साथ अवैध संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बनाकर जबरन शादी के लिए दबाव बनाया. लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले ही युवती के सामने उसकी सच्चाई सामने आ गई और उसे पता चला कि उसका नाम आशीष ठाकुर नहीं, बल्कि उसका हसीन सैफी है. इसके बाद वह थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.