बागेश्वर: बिलौना की एक बुजुर्ग महिला को खून देकर आरिफ ने रक्तदान कर समाज को मिसाल पेश की है। शनिवार को एक बुजुर्ग महिला बीमार होकर जिला अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने उसे खून की कमी बताई और परिजनों से खून की व्यवस्था करने को कहा। इसकी जानकारी रेडक्रॉस के माध्यम से आरिफ को मिली। उन्होंने जिला अस्प्ताल पहुंचकर महिला को बी पॉजिटिव खून दान किया। आरिफ अब तक तीन बार रक्तदान कर चुके हैं।