जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे सियासी रण रोचक होता जा रहा है।
एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, आप नेता मनीष सिसोदिया का कहना है कि, भाजपा ने सूरत (पूर्व) से हमारे उम्मीदवार कंचल जरीवाला को अगवा कर लिया है। उन्हें आखिरी बार कल आरओ ऑफिर में देखा गया था।
सिसोदिया ने मीडिया के सामने कहा कि, भाजपा आप उम्मीदवार का नामांकन खारिज करवाने की कोशिश कर रही है। उन्हें अभी-अभी रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर लाया गया है। खबर है कि, आप उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने यह कदम कथित किडनैपिंग के आरोप के बाद उठाया है।