रुद्रपुर। उत्तराखंड का किसान बहुल जिला होने के कारण ऊधमसिंह नगर शुरू से प्रदेश में किसान आंदोलन का केंद्र रहा। 26 नवंबर 2020 को पहली ऊधम सिंह नगर के सैकड़ों किसानों ने रुद्रपुर में एकत्र होकर बिलासपुर होते हुए दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए कूच किया। गाजीपुर बॉर्डर पर महीनों तक जिले के किसान धरने पर डटे रहे। अभी भी कई किसान धरना दे रहे हैं।
जिला मुख्यालय होने के कारण किसान आंदोलन के काला दिवस मनाने व भारत बंद की सफलता में रुद्रपुर के किसानों के साथ ही व्यापारियों व आम जनता का पूरा सहयोग मिला। रुद्रपुर के आम लोोगें ने भी किसान आंदोलन को पूरा समर्थन दिया। तीन अक्तूबर को लमीखपुर कांड में रुद्रपुर निवासी किसान नेता तजिंदर विर्क भी बुरी तरह घायल हो गए थे।