कंगना रनौत ने बताया है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म द डर्टी पिक्चर के लिए विद्या बालन पहली चॉइस नहीं थी। कंगना ने कहा कि विद्या बालन से पहले ये फिल्म उन्हें ऑफर की गयी थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से साफ़ इंकार कर दिया था। साथ ही एक्ट्रेस ने इस फिल्म में विद्या के काम को सराहा है। उन्होंने ये भी कहा है कि शायद वो भी इस किरदार को इतनी अच्छी तरह नहीं निभा पाती जैसे विद्या ने निभाया।