धारचूला (पिथौरागढ़)। दीलिंग दारमा दारमा संघर्ष समिति और व्यास जनजाति संघर्ष समिति के बैनर तले तहसील मुख्यालय में तीसरे दिन सोमवार को भी ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी रहा।प्रदर्शनकारी ग्रामीण सोबला पुल और ग्राम दर के घटखोला सड़क मार्ग सुधारीकरण कार्य, चल झूला पुल, सेला मोटर पुल और ग्राम उमचिया से वतन पुल का कार्य जल्द शुरू कराने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को क्रमिक अनशन पर नागलिंग के गंभीर सिंह, नंदराम, प्रकाश सिंह, और सुंदर राम बैठे। आंदोलन को दारमा, व्यास, चौदास घाटी के अलावा अनवाल समुदाय के लोग भी सहयोग कर रहे हैं।सामाजिक कार्यकर्ता नंदा बिष्ट ने कहा कि सोबला पुल पर छह माह से सुधारीकरण नहीं होना चिंताजनक है। ग्राम चल के उपप्रधान दिनेश चलाल ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा। अनशनकारियों को नागलिंग के पूर्व प्रधान मनोज नगन्याल, प्रेम नगन्याल, मीना नगन्याल, दीवान, कलावती, किरन, भागीरथी, पूरन ग्वाल आदि ने समर्थन दिया।