रानीखेत (अल्मोड़ा)। नवनिर्मित चैंबरों को अधिवक्ताओं को समर्पित किया गया। इसका लोकार्पण कर विधायक करन माहरा ने कहा कि रानीखेत बार एसोसिएशन का गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां स्व. गोविंद बल्लभ पंत और प्रकाश कांडपाल सहित कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तक वकालत कर चुके हैं।
उन्होंने अधिवक्ताओं को आम नागरिकों को न्याय दिलाने वाला बताया। माहरा ने चैंबर के लिए विधायक निधि से आठ लाख रुपये दिए थे। इससे आठ चैंबरों का निर्माण किया गया है। चैंबरों के बाद बार एसोसिएशन की तरफ से विधायक करन माहरा और ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत को सम्मानित किया गया।