Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Jun 2022 5:57 pm IST

खेल

जानिए कब भरेंगे आर अश्विन इंग्लैंड के लिए उड़ान


टीम इंडिया के प्रीमियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन, जो पिछले हफ्ते टेस्ट टीम के साथ यूके जाने से चूक गए थे, अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड पहुंचेंगे। उनके 24 जून से शुरू होने वाले काउंटी के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच से पहले लीसेस्टर में टीम में शामिल होने की उम्मीद है। टीम इंडिया 1 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में एक टेस्ट में इंग्लैंड से खेलेगा, जो पिछली दौरे पर हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का बाकी मुकाबला है। स्पिनर आर अश्विन 16 जून को मुंबई से अन्य सदस्यों के साथ उड़ान भरने में विफल रहे थे, क्योंकि उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और यूके में टीम प्रबंधन के सूत्रों ने क्रिकबज से पुष्टि की है कि अनुभवी क्रिकेटर अश्विन के लिए इंग्लैंड की यात्रा की व्यवस्था की जा रही है और उन्हें जल्द ही अपने बाकी साथियों के साथ होना चाहिए।बता दें कि आर अश्विन के समय पर ठीक नहीं होने पर जयंत यादव को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया था। हरियाणा के इस स्पिनर को बैंगलोर में एनसीए में बुलाया गया था, लेकिन अब इस विकल्प को खारिज कर दिया गया है, क्योंकि अश्विन पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उनके अगले 24 घंटों में उड़ान भरने की उम्मीद है। शायद बुधवार (24 जून) को वह यूके की फ्लाइट में होंगे।