पिछले 6 माह से चिन्यालीसौड़ के आधार पंजीकरण केंद्र में ताला लटकने से क्षेत्रीय लोगों को आधार कार्ड व अन्य कागज पत्र बनवाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन स्तर पर किसी भी अधिकारी ने अभी तक इसकी सुध नहीं ली है, जिससे लोगों में नाराजगी बनी हुई है।गुरुवार को भाजपा नेता उदय पाल परमार ने ज़िलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में आधार पंजीकरण केंद्र शुरू करवाने की मांग रखी। पत्र में उन्होंने जिक्र किया कि आये दिन चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के दूर दराज के गांवों से लोग तहसील मुख्यालय आधार कार्ड में सुधार करने आते हैं, लेकिन आकर पता चलता है कि आधार कार्ड कार्यालय पर ताले लटके हैं।