राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जिला युवा केंद्र रुद्रप्रयाग के संयुक्त सहयोग से राष्ट्रीय युवा दिवस पर एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीकांत नौटियाल ने भारतीय ज्ञान परंपरा और स्वामी विवेकानंद की भूमिका की विस्तार से जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने युवा संवाद, क्विज प्रतियोगिता और राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया। कार्यक्रम का संचालन हिमानी कोठियाल ने किया। इस मौके पर माई गोविन्द गिरि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी रुद्रप्रयाग के एनएसएस स्वयंसेवियों ने भी सहभागिता की। पोस्टर, निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रेम सिंह नेगी, विजय वशिष्ठ, अजीता, आंचल, अखिल, प्रियांशु, दुर्गा, भूमिका, ताशू, सानिया, ऋद्धिका सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे।