Read in App


• Sat, 3 Apr 2021 2:45 pm IST


ऊर्जा निगमों कर्मचारियों ने समस्याओं के समाधान की उठाई मांग


उत्तरकाशी-तीनों ऊर्जा निगमों (यूजेवीएनएल, पिटकुल व यूपीसीएल) में पुराना पे मैट्रिक्स सहित अन्य समस्याओं का समाधान न होने से कर्मचारियों में रोष है। शुक्रवार को विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कर्मचारियों ने बैठक कर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग उठाई। इस अवसर पर मोर्चा के चिन्यालीसौड़ मंडल का गठन किया गया। जिसमें इंजीनियर संदीप नेगी को मंडल संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारी क्षेत्र आवास शक्तिपुरम कॉलोनी में आयोजित बैठक में मोर्चे की भागीरथी वैली के चिन्यालीसौड़ मंडल में राजेंद्र कार्की को सह संयोजक बनाया गया। जबकि आनंद मोहन उनियाल को संरक्षक, सावंत सिंह को कोषाध्यक्ष एवं प्रीतम तोमर, मुकेश तोमर व देवेंद्र चौहान को मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में हाइड्रो इलेक्ट्रिक एंप्लाइज युनियन, विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन, ऊर्जा कामगार संगठन, पावर इंजीनियरस एसोसिएशन, ऊर्जा आरक्षित वर्ग एसोसिएशन, उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ, उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन आदि के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर देवेंद्र चौहान, पंकज सैनी, प्रीतम सिंह, शैनकी कुमार, अतुल कुमार, यशपाल महर, मनोज कांडपाल, सावन रावत आदि मौजूद रहे।