स्वीकृत सड़क और पुल नहीं बनने से नाराज मंडलसेरा जीतनगर के लोगों में भारी आक्रोश है। आठ दिन से धरना दे रहे लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर कहा कि मांग पूरी होने पर ही वह आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे।जन जागृति समिति मंडलसेरा के नेतृत्व में लोगों ने जीतनगर में लोनिवि के खिलाफ धरना दिया। उनका कहना है कि वह स्वीकृत सड़क और पुल के निर्माण की मांग को लेकर आठ दिन से धरना दे रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें आश्वासन तक नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि नहर बंद होने से घरों में बरसाती पानी घुस रहा है। नहर को तक नहीं खोला जा रहा है। गांव में सड़क की सुविधा नहीं होने से लोग पैदल चलने के लिए मजबूर हैं। गणेश सिंह रौतेला, भूपाल सिंह रौतेला, शंकर दत्त जोशी, कैलाश जोशी, प्रवीन सिंह, नरेंद्र सिंह बघरी आदि ने धरना दिया।