Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 9:14 am IST


दोपहर में बारिश, गर्मी से राहत मिली


नैनीताल-रविवार दोपहर तेज हवाओं के साथ बारिश ने ठंडक ला दी। हालांकि बारिश के बाद मौसम काफी गर्म रहा। इधर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश को लेकर आगाह किया है।
शनिवार दोपहर बादल छाने के साथ करीब पौने दो बजे अचानक बारिश शुरू हो गई। करीब 15 मिनट बारिश चली। 2.25 बजे फिर बारिश होने से गर्मी के कारण राहत मिली। इस दौरान तेज हवा भी चलती रही। अधिकतम तापमान दो डिग्री नीचे 34.4 और न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान तीन डिग्री घटकर 20.8 और न्यूनतम 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। 14 जून को पिथौरागढ़ और बागेश्वर और 15 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, 16 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, 17 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में तेज बारिश होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।