Read in App


• Sat, 24 Aug 2024 10:36 am IST


मॉनसून में बढ़ा डेंगू का खतरा, पौड़ी में मिले 6 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट


श्रीनगर: उत्तराखंड में मौसम की दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ जहां भारी बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं बारिश के बाद जगह-जगह हुए जलभराव से भी बीमारी पनपे लगी है. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में डेंगू के 6 नए मामले सामने आया है. दो दिन पहले ही देहरादून में भी डेंगू का पहला मामला सामने आया था, जो उत्तराखंड में डेंगू का पहला केस था. जिले के डेंगू के 6 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

मॉनसून सीजन में डेंगू को खतरा बढ़ जाता है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पहले ही डेंगू को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. लोगों से अपील की जा रही है कि घर के आसपास जल जमाव न होने दे. साफ-सफाई को विशेष ध्यान रखे. उत्तराखंड में डेंगू का पहला मामला दो दिन पहले देहरादून से सामने आया था. वहीं आज 23 अगस्त को 6 नए मामले पौड़ी जिले से सामने आया है.