Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 1:53 pm IST


बुरूवा-विसुड़ीताल की ट्रैकिंग कर लौटा दस्ता


रुद्रप्रयाग-मद्महेश्वर घाटी के रांसी गांव का सात सदस्यीय दल बुरूवा-विसुड़ीताल की ट्रैकिंग कर लौट आया है। वन्य जीव व पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वहां दल ने प्राकृतिक सौंदर्य का भी दीदार किया। रांसी गांव निवासी हरेंद्र खोयाल के नेतृत्व में ये दल बीते शुक्रवार को ट्रैकिंग के लिए रवाना हुआ था। बुरूवा से दस किमी खड़ी चढ़ाई पार करते हुए यह दल टिंगरी बुग्याल पहुंचा। वहां रात्रि प्रवास के बाद अगले दिन सुबह आगे बढ़ा और दस किमी दूरी तय कर बिसुड़ताल पहुंचा। दल वहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर अभिभूत हो गया। सोन पर्वत की तलहटी पर हरे-भरे बुग्याल के बीच स्थित बिसुडीताल ताल अपनी रचना और महत्व को लेकर विशेष स्थान रखता है।