Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 12:00 pm IST


श्रद्धालु ध्यान दें ! चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो सबसे पहले कर ले यह काम...


देहरादून : केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा पर आने वाले देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजे हैं। मालूम हों कि केदारनाथ-बदरीनाथ की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डा.एसएस संधु ने मीडिया को बताया कि इस बार अनुमान है कि पिछली बार से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचेंगे इसलिए कई नई व्यवस्था की गई हैं। इस बार जो भी तीर्थयात्री आएंगे, उन्हें अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करना होगा। सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों को इस बाबत पत्र भेज दिए हैं. डा. संधु ने बताया कि पर्यटन विभाग हर प्रदेश में वहां की भाषा में अखबारों में विज्ञापन देगा ताकि, लोगों भी पता चल सके कि इस बार यात्रा के लिए क्या-क्या नियम बनाए गए हैं। इसका मकसद यह है भी है कि एक दिन में बहुत ज्यादा लोग न आएं। ज्यादा भीड़ एकत्र न हो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा न हो।रजिस्ट्रेशन के मुताबिक जितना नंबर है, उसी पर लोगों के आने से दर्शन भी अच्छे होंगे और सभी की सुरक्षा भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए भी रजिस्ट्रेशन की तिथि कुछ दिनों बाद घोषित की जाएगी।