Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Mar 2023 9:04 am IST

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में एक बार फिर भारतीय वाणिज्य दूतावास पहुंचे खालिस्तानी समर्थक, पुलिस ने बाहर ही रोका...


ब्रिटेन के बाद अब अमेरिकी सरकार भी हरकत में आ गई है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर सरकार ने भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। 

सुरक्षा के मद्देनजर, पुलिस ने दूतावास के चारो तरफ बैरिकेडिंग लगा दी है। वहीं, बीते दिन एक बार फिर से कुछ खालिस्तानी समर्थक दूतावास के बाहर जुटे। हालांकि, इन्हें बैरिकेडिंग के दूसरी तरफ ही पुलिस ने रोक दिया। इससे पहले रविवार को भी यहां कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी। क्योंकि, तब दूतावास के बाहर कोई सुरक्षा नहीं थी। 

वहीं इस घटना को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी सरकार के सामने नाराजगी जताई थी। जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान समर्थकों ने नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने अस्थाई सुरक्षा व्यवस्था को धवस्त करते हुए वाणिज्य दूतावास परिसर के अंदर दो तथाकथित खालिस्तानी झंडे लगाए थे।