Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jul 2023 11:08 am IST


पूर्व सीएम की मुहिम पर ब्रेक.....तीन साल बाद भी महिला जिप्सी चालकों को नहीं मिले वाहन


रामनगर: महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की मुहिम परवान नहीं चढ़ पा रही है. ट्रेनिंग और तीन साल बीत जाने के बाद भी महिला चालक जिप्सियों का इंतजार कर रही हैं. साथ ही महिलाएं अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.लंबे समय से जिप्सियों का इंतजार कर रही दर्जनों महिला जिप्सी चालकों ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडे का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. महिला जिप्सी चालक पारुल ठाकुर ने बताया कि कॉर्बेट पार्क में महिला जिप्सी चालकों की तैनाती को लेकर पूर्व में उन्हें प्रशिक्षण दिया गया था. उनका कहना है कि आज 3 साल बीतने के बाद भी महिला जिप्सी चालकों को तैनाती नहीं मिल पाई है. जिस कारण महिलाएं बेरोजगारी के कगार पर हैं.उन्होंने कहा कि उन्हें नियुक्ति के नाम पर महज आश्वासन ही दिया जाता रहा है.