Read in App


• Thu, 8 Feb 2024 5:32 pm IST


चंपावत, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ से जल्द शुरू होगी हेली सेवा


चंपावत/पिथौरागढ़। जिले में हेली सेवा शुरू करने को लेकर बुधवार को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और हेली सेवा का संचालन कर रही हेरिटेज कंपनी के अधिकारियों ने ट्रायल उड़ान भरी। उन्होंने चंपावत सर्किट हाउस स्थित हेलीपैड का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया कि शीघ्र ही हल्द्वानी से चंपावत को हेली सेवा शुरू की जाएगी। इसके अलावा पिथौरागढ़ और मुनस्यारी हेलीपैड पर भी ट्रायल लैंडिंग हुई। हालांकि यहां से हेली सेवा का किराया अभी तय नहीं किया गया है।हेरिटेज एविएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित माथुर ने बताया कि कुमाऊं के हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए शीघ्र ही अगले सप्ताह से हेली सेवा शुरू की जा रही रही है। सप्ताह में प्रतिदिन हल्द्वानी से तीनों स्थानों के लिए दो बार हवाई सेवा होंगी। हल्द्वानी से सुबह चंपावत, फिर चंपावत से हल्द्वानी को और इसी प्रकार दोपहर में भी हल्द्वानी से चंपावत और चंपावत से हल्द्वानी के लिए यात्रियों को ले जाएगा। इसका किराया चंपावत से हल्द्वानी तक का कुल 2625 रुपये निर्धारित किया गया है। बताया कि हल्द्वानी से चंपावत को सात सीटर हेली सेवा शुरू की जा रही हैं। हेलीपोर्ट पर हर समय दो पायलट और चार इंजीनियर रहेंगे।एसडीएम सदर सौरभ असवाल ने डीजीसीए से अधिकारियों को हेलीपैड पर आवश्यक सभी सुविधाओं की जानकारी दी। वहीं डीजीसीए की टीम ने शासन के निर्देशानुसार फायर सर्विस, स्वास्थ्य एंबुलेंस व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, टिकट काउंटर, शौचालय और साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीजीसीए के कैप्टन आरएस यादव, सीओ विपिन चंद्र पंत, तहसीलदार ज्योति धपवाल, कोतवाल योगेश उपाध्याय सहित हेरिटेज एविएशन के एसएम शेर सिंह यादव, इंजीनियर आकाश आदि थे।