Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 24 Oct 2021 8:00 am IST


मुश्किल में सरकारी आयुर्वेद कालेजों की मान्यता


उत्तराखंड के तीन सरकारी आयुर्वेदिक कालेजों की मान्यता को लेकर मुश्किल खड़ी हो गई है। इन कालेजों में फैकल्टी व अन्य सुविधाएं मानकों के अनुरूप नहीं हैं। भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआइएसएम) ने इन खामियों को दूर करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है। जिससे विवि व कालेजों में हड़कंप मचा है।

एनसीआइएसएम ने इस संदर्भ में आयुष विभाग को पत्र भेजा है। जिसमें आयुर्वेद विवि के हर्रावाला स्थित मुख्य परिसर और हरिद्वार स्थित ऋषिकुल व गुरुकल परिसर में टीचिंग एवं नान टीचिंग स्टाफ की कमी सहित अन्य संस्थागत खामिया बताई गई हैं। कहा गया है कि 31 दिसंबर तक खामिया दूर न होने पर आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए कालेजों को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। जिसके बाद शासन ने विवि को इस बावत निर्देश जारी किए हैं।