Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Jan 2022 8:30 am IST


लोखंडी में बर्फ के बीच सफर का आनंद उठा रहे लोग


त्यूणी/चकराता: जौनसार के ऊंचे इलाकों में पड़ी बर्फ धीरे-धीरे पिघल रही है। चकराता-त्यूणी हाईवे पर लोखंडी क्षेत्र में जमी बर्फ की मोटी परत को पिघलने में समय लगेगा। हाईवे पर आवाजाही के दौरान लोग बर्फ के बीच सफर का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। बर्फीले मार्ग पर सफर कर रहे लोग इस रोमांचक पल को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ले रहे हैं।

चकराता-त्यूणी हाईवे पर कुछ दिनों पहले पड़ी बर्फ को एनएच ने जेसीबी और स्नो कटर के जरिये सड़क से पूरी तरह साफ कर दिया, लेकिन दोनों ओर मोटी परत जमी हुई है। क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में शुमार लोखंडी से देववन के बीच नमी वाले हिस्से में सड़क के दोनों ओर जमी बर्फ के चलते हाईवे पर सफर करना रोमांचक हो गया है। चार दिन पहले मीनस बार्डर पर पहाड़ दरकने से बंद पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग की वजह से चकराता-त्यूणी हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में सीमांत क्षेत्र के सभी लोग इसी मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। बर्फ के बीच हाईवे पर सफर कर रहे लोग अपने वाहनों को रास्ते में रोक कर प्रकृति के इस खुबसूरत नजारे का नजदीक से दीदार कर रहे हैं। गुरुवार को मौसम का मिजाज बिगड़ने से क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में फिर से बर्फबारी की संभावना बढ़ गई।