Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Oct 2022 12:00 pm IST


शिव के जयकारों से गुंजायमान हुआ केदारनाथ धाम, विजयदशमी पर मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता


रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम  में विजयदशमी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला और भारी तादाद में तीर्थयात्री बाबा के धाम पहुंचे. अष्टमी के दिन जहां 14 हजार 833 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, वहीं नवमी के दिन भी लगभग इतनी ही संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम पहुंचे. तीर्थ यात्रियों के नवरात्र में भारी संख्या में केदार धाम से पहुंचने से केदारपुरी में रौनक बनी हुई है और स्थानीय व्यापारियों में भी खुशी का माहौल है. अब तक बाबा केदारनाथ धाम में 13 लाख 45 हजार से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकार्ड है. वहीं केदारनाथ धाम में हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही है.गौर हो कि नवरात्रि में बाबा केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिससे केदारनाथ का आंकड़ा हर दिन आसमान छू रहा है. विजयदशमी को लेकर भी काफी श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. वैसे भी 13 लाख का आंकड़ा पार होना ही अपने आप में एक रिकॉर्ड है, लेकिन लगता है कि इस वर्ष यात्रा समाप्ति तक 15 लाख तक आंकड़ा पहुंच जायेगा. यह आंकड़ा केदारनाथ यात्रा का सबसे बड़ा रिकार्ड बन जायेगा. नवरात्रि पर्व के साथ ही देश-विदेश के श्रद्धालु विजयदशमी पर्व मनाने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे हैं.