Read in App


• Tue, 25 May 2021 10:55 am IST


बद्रीनाथ हाईवे लगातार 6 दिन से बंद, बीआरओ की मशीनें जुटी मलबा हटाने में


उत्तराखंड चारधाम यात्रा मार्ग पर रडांग बैंड में बदरीनाथ हाईवे लगातार छह दिन से बंद है। वहीं, सोमवार देर रात तोताघाटी में भी हाईवे मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया है। बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की मशीनें हाईवे को सुचारु करने में जुटी हुई हैं। बता दें कि 20 मई को भारी बारिश के दौरान रडांग बैंड में हाईवे का लगभग 50 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और पुश्ते भी बह गए थे, जिससे सीमा क्षेत्र में सेना की आवाजाही भी थम गई है। साथ ही देश के अंतिम गांव माणा के ग्रामीणों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे बंद होने के बाद से बीआरओ की नौ जेसीबी व पोकलैंड मशीनें हाईवे को सुचारु करने में जुटी हुई हैं।