हरिद्वार। मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने शुक्रवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से रोशनाबाद पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर अमृत योजना और अन्य विभागों की ओर से लापरवाही से किए गए कार्यों की शिकायत की। मेयर ने जिलाधिकारी को बताया कि अमृत योजना के तहत शहरभर में कार्य कराए गए। लेकिन लापरवाही से काम किए गए। जिससे परेशानी खड़ी हो रही है। जबकि अन्य विभागों ने भी लापरवाही से कार्य किए हैं। जिन्हें सही कराया जाए। डीएम ने कहा कि नगर निगम में शामिल नए क्षेत्रों में पानी की निकासी की समस्या के लिए जल्द डीपीआर तैयार कराई जाएगी। जल्द शासन से धन आवंटन होने पर कार्य कराए जाएंगे। कनखल चैक बाजार, शिवपुरा, विष्णुगार्डन, रविदास बस्ती, आर्यनगर, भीमगोड़ा क्षेत्रों में लोनिवि आदि विभागों की ओर से अनियमितता से कराए गए कार्य से हो रही जलभराव की समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा। डीएम ने अमृत योजना के तहत पहाड़ी बाजार कनखल व अन्य क्षेत्रों में नवनिर्मित नालों को योजनाबद्ध ढंग से न बनाए जाने के कारण पैदा हुई जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए भी नालों का पुनर्निर्माण कराने का आश्वासन मेयर को दिया। इस दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा भी मौजूद रहे।