Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Jan 2023 3:00 pm IST

नेशनल

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने छीन लीं परिवार की खुशियां, सरकारी नौकरी के लिए चयनित दीपक की गोलीबारी में मौत...


जम्मू-कश्मीर के राजौरी से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, मृतक दीपक परिवार में पहली सरकारी नौकरी पाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही आतंकी गोली का शिकार हो गया। 

खेतीबाड़ी से घर का जैसे तैसे खर्च चलाने वाले दीपक कुमार के दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया चल रही थी। दीपक के एक रिश्तेदार ने बताया कि, घर में खुशी का माहौल था। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। सरकारी नौकरी की खबर मिलने के बाद से परिवार ने बड़ी राहत की सांस ली थी। इस बीच आतंकी हमले ने दीपक को ही परिवार से छीन लिया। दीपक का परिवार ही नहीं, पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है।

दरअसल, बीते दिन नकाबपोश आतंकियों ने नियंत्रण रेखा से सटे राजोरी जिले के डांगरी गांव में अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। उन्हें एयरलिफ्ट कर जम्मू जीएमसी में भर्ती कराया गया है।