हरिद्वार जिले के लक्सर के सीधडू गांव में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर मोर्चरी में रखवा दिया है. इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर स्मैक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है.जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार लक्सर रेलवे मार्ग पर सीधडू गांव के पास करीब 30 साल के अज्ञात युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई. जिसकी जानकारी सिविल पुलिस को लगी तो आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले रायसी रेलवे स्टेशन के पास भी एक व्यक्ति का शव मिला था.