राम गोपला वर्मा की फिल्म " Dangerous " का ट्रेलर आउट, ट्रेलर में दिख रहे बोल्ड सीन्स
राम गोपाल वर्मा भारत की पहली समलैंगिक अपराध एक्शन ड्रामा वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम " dangerous " है। इसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर देख कर पता चलता है कि यह स्टोरी लेस्बियन लव पर आधारित है, जिसमें सेक्स का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। इसमें दो महिलाओं की कहानी है, जिन्हे पुरुषों के साथ कुछ बुरे अनुभव होते हैं।