Read in App


• Wed, 12 May 2021 8:45 pm IST


हरिद्वार हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक ज्योतिष के कार्यालय में घुसकर चोरी कर ली।


पुलिस ने ज्योतिषी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के जस्साराम रोड श्रवणनाथ नगर में रहने वाले पंड़ित विजेन्द्र प्रसाद जगूडी ने बताया क‌ि उसका कार्यालय शिवमूर्ति के पास है। ज्योतिषी का कहना है क‌ि वह कोरोना से संक्रतिम हो गए थे और उनका उपचार दून में चल रहा था। इस दौरान उनका कार्यालय बंद था।
बंद कार्यालय से चोरों ने पंचपात्र, प्लेट, आचमनी चांदी के लगभग 450 ग्राम के चोरी कर लिए। कोरोना से ठीक होने के बाद 12 मई को जब ज्योतिषी अपने कार्यालय पर  पहुंचे तो यहां से सामान चोरी मिला। जिस पर पुलिस उन्होंने पुलिस कोतहरीर दी है। ज्योतिषी का आरोप है क‌ि पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने उनका सामान चोरी किया है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया क‌ि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली
जा रही है।