पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल की शुरुआत हो चुकी है. कार्निवाल की पहली शाम जागर सम्राट पद्मश्री बसंती बिष्ट और मशहूर वडाली ब्रदर्स के लखविंदर वडाली ने रंग जमाया. इस मौके पर दर्शकों ने जमकर आनंद लिया. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तहत मसूरी के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत लोक जागर गायिका बसंती बिष्ट के जागर से हुई. इसमें बसंती बिष्ट द्वारा नरसिंह जागर, अदृश्य शक्ति का संसार पर जागर प्रस्तुत किया गया. पहाड़ में रहने वाली परियों की अदृश्य शक्ति की एक झलक बसंती बिष्ट द्वारा अपने जागर के माध्यम से प्रस्तुत की गई. वहीं ब्रह्मलोक भोलेनाथ के कैलाश पर आधारित जागर ने पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया. इसके बाद बसंती बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा लोक संस्कृति को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस तरीके के कार्निवाल से जहां पर लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया जा रहा है, वहीं लोक संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को भी रूबरू कराया जा रहा है, जो कि सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि वर्तमान की पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रही है. ऐसे में कार्निवाल के माध्यम से युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी. उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का कार्निवाल का आयोजन कराए जाने पर आभार व्यक्त किया.