MNS चीफ राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. राज ने उद्धव को एक खुला खत लिखा है, जिसमें MNS प्रमुख ने कहा कि, 'राज्य सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले.' राज ठाकरे ने एक ट्वीट में लिखा, "सत्ता आती है और चली जाती है. ताकत की तांबे की थाली कोई नहीं लाया... उद्धव ठाकरे आप भी नहीं.' चिट्ठी में राज ठाकरे ने कहा कि, 'हमारे कार्यकर्ताओं को ऐसे ढूंढा जा रहा है जैसे वो पाकिस्तान से आये हुए आतंकी हों.'