DevBhoomi Insider Desk • Sat, 22 Jan 2022 6:14 pm IST
राजनीति
MLA चीमा के बेटे को टिकट देने पर BJP में बगावत, 500 कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा काशीपुर में टिकट वितरण से नाराज पार्टी के मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों ने बैठक कर सामूहिक इस्तीफा दे दिया. भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को पार्टी काशीपुर से प्रत्याशी बनाया है. जिसके विरोध में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाजपुर रोड स्थित एक होटल में बैठक किया. इस दौरान करीब 500 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला लिया. बता दें कि भाजपा ने प्रदेश में 59 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की. जिसमें काशीपुर विधानसभा सीट से विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र चीमा को उम्मीदवार घोषित किया है. जिसके बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी को लेकर उठा गुबार ज्वालामुखी बनकर फूट पड़ा है. पार्टी के मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया. साथ ही काशीपुर सीट से प्रत्याशी बदलने की मांग की. ऐसा नहीं करने पर पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने पर सहमति बनी है.