बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने फैंस को नए साल पर बड़ा ही शानदार तोहफा दिया है। उनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज फर्जी का टीजर रिलीज हो गया है। शाहिद अपने एक्टिंग करियर में अब तक सिर्फ फिल्मों में ही नजर आए थे, लेकिन अब जल्द ही वह ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। साल 2023 के पहले हफ्ते में इस सीरीज का टीजर आना फैंस के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। बता दें कि शाहिद के प्रशंसक लंबे समय से इस बेवसीरीज का इंतजार कर रहे हैं। 'फर्जी' में एक्टर एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगे।
सीरीज में वे एक पेंटर का किरदार निभाएंगे। बेवसीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। फर्जी के टीजर को जारी करते हुए अमेजन प्राइम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, 'नया साल नया माल'। इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। इससे पहले इस जोड़ी ने 'द फैमिली मैन' और 'द फैमिली मैन 2' बनाई थी। टीजर में शाहिद का अलग अंदाज देखने के बाद अब फैंस की बेताबी और ज्यादा बढ़ गई है। वे टीजर पर कमेंट कर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''अब मजा आएगा...एक साल से इंतजार कर रहा हूं इसका''। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ''अब और इंतजार नहीं कर सकता''।