Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Nov 2021 5:33 pm IST

वीडियो

यूकेपीएससी जेई भर्ती जारी किए जाने की मांग तेज



उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यूकेपीएससी जेई भर्ती जारी किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को बेरोजगार तकनीकी छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव करने की कोशिश करी लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में लगाकर रोक दिया इससे आक्रोशित प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और एक सभा का आयोजन किया। बेरिकेडिंग के समीप बैठे छात्रों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भर्ती जारी करने की घोषणा नहीं करते तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वही प्रदर्शनकारी तकनीकी छात्र धनंजय का कहना है कि विगत 8 मार्च को इंजीनियर से समिति उत्तराखंड और समस्त तकनीकी छात्रों ने एक रैली के माध्यम से उत्तराखंड शासन को संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती निकालने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया जिस कारण आज बेरोजगार तकनीकी छात्र एक बार फिर सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।