आतंकियों के सामने घुटने टेकने को मजबूर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने अब कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के 54 और सदस्यों को आतंकी सूची से हटा दिया है। इससे पहले संगठन के प्रमुख साद रिजवी का नाम आतंकी सूची से हटाया गया था। रिजवी जल्द ही कोट लखपत जेल से रिहा होने वाला है। टीएलपी के हिंसक आंदोलन से घबराकर इमरान खान सरकार ने उससे समझौता कर लिया था। इसके बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने टीएलपी के मुखिया साद रिजवी का नाम आतंकियों की सूची से हटा दिया था।