बीते मार्च महीने में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोपी एक व्यक्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। बता दें कि एक्टर को गोल्डी बराड़ के नाम से ईमेल भेजा गया था और अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है और अभिनेता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी उपाय भी किए गए हैं। सलमान खान की गिनती हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में होती है। एक्टर को अतीत में भी कई सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ा है और पुलिस द्वारा उन्हें हमेशा अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की गई है।