टिहरी-मानकों के अनुरूप हिंडोलाखाल-देवलधार-शिवपुरी मोटर मार्ग का निर्माण नहीं करने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बंद कराया। नाराज ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई से निर्माण कार्यों में सुधार लाने की मांग की।
बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने अजय धमांदा के नेतृत्व में हिंडोलाखाल-देवलधार-शिवपुरी मोटर मार्ग पर चल रहे नारदाने का निर्माण रुकवा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई मानकों के अनुरूप निर्माण नहीं करवा रही है। कहा कि पटेश्री नामे स्थान पर बैंड का सही कटान नहीं किया गया। इस मौके पर रमेश चमोली, भगवत बहुगुणा, प्रवीण चमोली, सत्य सिंह, कमलानंद बिजल्वाण, पृथ्वी सिंह, सुभाष चमोली, जुगल किशोर बहुगुणा, मारकंडे चमोली, देवेंद्र प्रसाद बिजल्वाण, अब्बल सिंह, शंभू बिजल्वाण मौजूद रहे।