Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Sep 2022 2:57 pm IST


पहाड़ों पर पैर पसारने लगा टोमैटो फ्लू , श्रीनगर में सामने आए कईं मामले


श्रीनगरः टोमैटो फ्लू अब पहाड़ों में पैर पसारने लगा है. श्रीनगर में इनदिनों कई बच्चे टोमैटो फ्लू के शिकार हो रहे हैं. आलम ये है कि श्रीनगर संयुक्त अस्पताल के बाल रोग ओपीडी में रोजाना 7 से 10 टोमैटो फ्लू से पीड़ित बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. टोमैटो फ्लू को लेकर अभिभावक भी दशहत में हैं. डॉक्टरों की मानें तो इस फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है, साधारण दवाओं से बच्चे इस फ्लू से आराम भी पा रहे हैं.राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोविंद पुजारी ने बताया कि उनके पास हर दिन टोमैटो फ्लू से 7 से 10 बच्चे ग्रसित पहुंच रहे हैं. शुरुआत में अभिभावक इसे छोटी माता समझ रहे हैं, जबकि, यह टोमैटो फ्लू है. इसमें बच्चों की पीठ, पैर के तलवों और हाथों पर लाल पानी वाले बुलबुले बन जाते हैं. डॉ गोविंद ने सभी अभिभावकों को न घबराने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि इस तरह के लक्षण होने पर नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें और बच्चों को आइसोलेट करें.