DevBhoomi Insider Desk • Fri, 3 Jun 2022 3:10 pm IST
विकास कार्यों से लौटाऊंगा जनता का आशीर्वाद, चंपावत की जीत पर बोले सीएम धामी
चंपावत विधानसभा सीट उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की रिकॉर्डतोड़ जीत से भाजपा में खुशी की लहर है. कार्यकर्ता अपनी खुशी को नाच गाकर जता रहे हैं. वहीं, सीएम धामी ने चंपावत के लोगों को इस बड़ी जीत के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह चंपावत की जीत है. विकास कार्यों के जरिए लोगों का आशीर्वाद लौटाने की कोशिश करूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं उत्तराखंड की महान जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये उसी जनता की जीत है जिसने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को अपने सिर माथे पर बिठाया है. ये आपके भरोसे की जीत है. ये जीत मुझे उत्तराखंड की जनता की सेवा में प्राणपण से जुटे रहने का आदेश दे रही है. इस मौके पर मैं अपने प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिनके सतत मार्गदर्शन ने मुझे इस लायक बनाया कि आज मैं उत्तराखंड की जनता के स्नेह और आशीर्वाद का पात्र हूं. प्रधानमंत्री मोदी की सेवा, साधना और तपस्या हम सभी के लिए आदर्श का एक मानक बन चुकी है. ये एक ऐसा मानक है जिसकी ओर बढ़ते हुए हम खुद को निखारते जाते हैं, जन सेवा की राह में स्वयं को मांजते जाते हैं'.