- रात बारह बजते ही होटलों से सुनाई दिया हैप्पी न्यू ईयर
- अस्थाईयी पार्किंग स्थलों से आसपास के क्षेत्रों को लौटे सैलानियों के सात सौ से अधिक वाहन
माई सिटी रिपोर्टर
नैनीताल। साल के आखिरी दिन नैनीताल के सभी होटल और पार्किंग स्थल पैक हो गए। चप्पे चप्पे पर सैलानियों के झुंड नजर आए। देर शाम तक नैनीताल में लगभग 25 हजार से अधिक सैलानी पहुंच चुके थे। अस्थायी पार्किंग स्थलों में सैलानियों के वाहन रोके जाने के बाद नैनीताल आ रहे सैलानियों के सात सौ से अधिक वाहन आसपास के पर्यटक स्थलों की ओर लौट गए। पर्यटकों की भीड़ देख कारोबारी खासे प्रसन्न दिखे। जैसे ही घड़ी की सूईयों ने रात के 12 बजाए तो होटलों से हैप्पी न्यू ईयर का आगाज सुनाई दिया। होटलों में पहुंचे सैलानियों ने डीजे की थाप पर जमकर मस्ती की और एक दूसरे को नए साल की बधाई दी।