बागेश्वर: कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कुंवारी क्षेत्र में काम कर रहे एक नेपाली मजदूर खाई में गिर गया। उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुवार कपकोट तहसील के कुंवारी क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। मंगलवार की रात को भोजन बनाया और सभी ने खाना खाया। उसके बाद वह शौच आदि के लिए कमरे से बाहर निकला, लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा। साथ के अन्य मजदूरों को चिंता होने लगी। उन्होंने रात में उसकी काफी ढूढखोज की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह उसका शव लगभग 300 मीटर नीचे खाई में दिखाई दिया।