Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Apr 2023 10:30 am IST


देहरादून मेट्रो स्टेशन के आसपास जमीनों का होगा अधिग्रहण, जानिए क्या है पूरा MDDA मास्टर प्लान


आप घर से निकलें, मेट्रो से यात्रा करें और उससे उतरते ही पैदल दूरी पर आपका ऑफिस आ जाए। मेट्रो स्टेशन से पैदल दूरी पर ही अस्पताल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या स्कूल-कॉलेज की सुविधा मिल जाए। स्टेशन के आसपास ही फ्लैट हो। महानगरों की तर्ज पर देहरादून में यह कल्पना साकार करने के लिए एमडीडीए ने मास्टर प्लान में पहली बार टीओडी यानी ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट जोन का खाका तैयार किया है।

मास्टर प्लान 2041 में शहर के भीतर तीन टीओडी जोन प्रस्तावित किए गए हैं। दरअसल, दून की शहरी आबादी में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके अलावा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट भी प्रस्तावित है। आने वाले वर्षों में मेट्रो सेवा शुरू होने की संभावना है। मेट्रो स्टेशन पर उतरकर लोगों को अस्पताल, ऑफिस, बाजार या स्कूल-कॉलेज पहुंचने के लिए ऑटो-टैक्सी, बस जैसे साधनों का इस्तेमाल कम करना पड़ेगा।इसके लिए स्टेशन के आसपास रिहायशी इलाके, सरकारी-गैरसरकारी दफ्तरों के लिए बिल्डिंग, अस्पताल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क विकसित किए जाएंगे। चीफ टाउन प्लानर शशि मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि टीओडी जोन एक बेहतर विकल्प बनेगा। चूंकि, पुराने इलाकों में खाली जमीन का अभाव रहेगा, ऐसे में पुराने ढांचे को ही बहुमंजिला भवनों में तब्दील करने के लिए लोगों को रियायत दी जाएगी।