Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Oct 2024 1:19 pm IST


मसूरी बर्ड फेस्टिवल में हुआ 95 प्रजाति के पक्षियों का दीदार


मसूरी: 3 दिवसीय 8वें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल के समापन हो गया है. इस दौरान 95 प्रजातियों की पक्षियों एवं 32 प्रजातियों की तितलियों की उपस्थिति दर्ज की गई. बर्ड फेस्टिवल को लेकर बहुत अच्छा उत्साह प्रकृति और पर्यावरण प्रेमियों में देखने को मिला. वन्य जीव प्रेमियों ने बर्ड फेस्टिवल को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

मसूरी बर्ड फेस्टिवल का समापन: विनोग, मसूरी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के अन्तर्गत आयोजित 3 दिवसीय 8वें उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल के अंतिम दिन प्रमुख वन संरक्षक हॉफ, उत्तराखंड डॉ धनंजय मोहन, वन संरक्षक यमुना वृत्त, कहकशां नसीम, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कवर एवं देश-विदेश से आये 170 पक्षी विशेषज्ञों द्वारा विनोग में पक्षियों का अवलोकन किया गया. लगभग 95 प्रजातियों की पक्षियों एवं 32 तितलियों की उपस्थिति दर्ज की गई. इनमें मुख्यतया एलो रैम्पड हनी गाइड, लॉग टेल ब्राडबेल, इमेकुलेट कप विगं, ब्लैक फेसड वार्बलर, ऐसे थोटेड वाबलर, ग्रीन विगं टिल, वालकिपर, यूरेशियन हबी और माउटेंन बुलबुल के साथ अन्य बहुत सी प्रजातियां देखी गयीं.