Read in App


• Fri, 23 Apr 2021 8:43 am IST


CM तीरथ ने जूस पिलाकर समाप्त किया स्‍वामी दर्शन भारती का अनशन


लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग को लेकर कचहरी स्थित शहीद स्‍मारक पर अनशन पर बैठे उत्‍तराखंड रक्षा अभियान के संस्‍थापक स्‍वामी दर्शन भारती को मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जूस पिलाकर अनशन समाप्‍त करवाया। बीते 20 अप्रैल से स्‍वामी दर्शन भारती अनशन पर जबकि अभियान के संयोजक हरीकिशन किमोठी व भैंरव सेना के अध्‍यक्ष संदीप खत्री क्रमिक अनशन पर थे।


गुरुवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शहीद स्‍मारक पहुंचे और मुख्‍यमंत्री से वार्ता का आश्‍वासन दिया। इसके बाद शिष्‍टमंडल मुख्‍यमंत्री से मुख्‍यमंत्री आवास पर मिला। जहां मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्‍वामी दर्शन भारती को जूस पिलाया। उन्‍होंने आश्‍वस्‍त किया कि जल्‍द ही उनकी मांगों पर विचार कर कार्रवाई होगी।

इधर, स्‍वामी दर्शन भारती ने कहा कि यदि मांग पर शीघ्र फैसला नहीं लिया गया तो वह विभिन्‍न धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर दोबारा अनशन शुरु करेंगे। उन्‍होंने बताय कि लंबे समय से धरना प्रदर्शन के अलावा रैली के माध्‍यम से सरकार से मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इस ओर कार्रवाई न होने से उन्‍हें अनशन के लिए मजबूर होना पड़ा।