Read in App


• Tue, 18 Jun 2024 3:30 pm IST

राजनीति

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने फ्रंटल संगठनों से लिए सुझाव


देहरादून: मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों, प्रकोष्ठों और विभागों के अध्यक्षों ने भाग लिया.दोनों विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कराने को लेकर बंद कमरे में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी फ्रंटल संगठनों से सुझाव लिए और सुझावों के आधार पर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी. बैठक में जीत की रणनीति को लेकर व्यापक स्तर पर विचार विमर्श किया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि उपचुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है, उपचुनावों को मजबूती से लड़ने की दिशा में आज सभी फ्रंटल विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी और तय किया गया कि बदरीनाथ और मंगलौर की जीत को लेकर किस तरह से काम किया जाएगा और क्या रणनीति रहेगी.उन्होंने कहा कि इस बात पर भी चर्चा की गई कि पार्टी के सभी फ्रंटल विभागों और अनुषांगिक संगठनों को किस तरह की आवश्यकता है और पार्टी को उनसे क्या अपेक्षाएं हैं. इन सभी विषयों पर विचार-विमर्श किया गया है. माहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी दोनों विधानसभाओं के उपचुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और अपनी जीत दर्ज कराएगी. बता दें कि बीते दिन कांग्रेस ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. कांग्रेस ने बदरीनाथ विधानसभा से लखपत बुटोला और मंगलौर से काजी निजामुद्दीन को कैंडिडेट घोषित किया है.