DevBhoomi Insider Desk • Mon, 7 Mar 2022 4:45 pm IST
अपराध
नगदी के साथ दो सट्टेबाज दबोचे
सहसपुर थाना पुलिस ने सोमवार तड़के ढाकी के पास सट्टा लगाते हुए दो लोगों को दबोचा है। आरोपी सोमवार तड़के ढाकी स्थित वेडिंग प्वाइंट के पास सट्टा लगा रहे थे। तभी पुलिस के गश्ती दल ने आरोपियों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों रवि पुत्र जग्गू राम निवासी ग्राम झांकी सहसपुर और शोएब पुत्र तालीम निवासी ग्राम झांकी सहसपुर की तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो हजार छह सौ पचास रुपये की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।