Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Apr 2022 11:22 am IST


विधायक रेनू बिष्ट ने किया समीक्षा बैठक का आयोजिन


पौड़ी: विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान विधायक ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं, विकास कार्यो व लक्ष्यों की जानकारी लेते हुए चल रहे विकास कार्यो को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थलीय स्थिति, लोगों की जरूरतों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर कार्ययोजना बनाते हुए कार्य किए जाए। बैठक में विधायक ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को फील्ड में अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से तैनात रहते हुए छोटे-छोटे कार्यो को बिना देरी व हीलाहवाली से करने के निर्देश दिए।