उधमसिंह नगर-डीएम रंजना राजगुरू ने मानसून के मद्देनजर कलक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग समय पर कार्ययोजना तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी नगर निकायों को समय पर नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए ताकि जलभराव की स्थिति से बचा जा सके। कहा कि हर निकाय मच्छरों से बचाव के लिए नियमित फॉगिंग कराए।