चंपावत : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आगामी चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महंगाई पर हल्ला बोल महारैली की तैयारियों के लिए चलते कांग्रेश कमेटी ने कैंप कार्यालय चम्पावत में एक बैठक का आयोजन किया। गुरुवार को जिला कांग्रेश अध्यक्ष पूरन कठायत की अध्यक्षता और जिला महामंत्री निर्मल तड़ागी के संचालन में आयोजित बैठक में तय किया गया कि चम्पावत की दोनों विधान सभाओं से अधिक से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने में प्रतिभाग करेगें। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष पूरन कठायत ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में नाकाम रही है। जनता का महंगाई के कारण बुरा हाल है और सरकार पूंजीपतियों की मदद करने में व्यस्त है। उन्होनें ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली चल कर महारैली को सफल बनाने की अपील की है।